suresh raina

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना को एक बड़ी व्यक्तिगत त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक उनके मामा के बेटे का बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। रैना के चचेरे भाई (सौरभ कुमार) के साथ 19 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

सुरेश रैना पर टूटा दुखों का पहाड़, मामा के बेटे का हुआ निधन 

पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर सौनारां के समीप मंगलवार रात को करीब 11 बजे पाठानकोट से आ रही एक टैक्सी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस मामले की रिपोर्ट  कांगड़ा में गग्गल हवाई अड्डे के पास स्थित गग्गल पुलिस थाने में हिट एंड रन का मामले के तहत करवाई गई। मामला सुर्खियों में आने पर पुलिस ने फरार टैक्सी चालक का पीछा करते हुए उसे  मंडी से उसे गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय सौरभ स्कूटर चला रहा था। टैक्सी के साथ दुर्घटना में गग्गल निवासी सौरभ कुमार और बानोई निवासी शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। सौरभ के पिता मागो राम एक कारखाने में काम करते हैं और शुभम कथित तौर पर उनके साथ काम करते थे।

बता दें कि सौरभ कुमार पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के ममेरे भाई थे। वह अपने पिता मागो राम के साथ एक कारखाने में काम करते थे। 

ऐसा रहा सुरेश रैना का इंटरनेशनल करियर 

सुरेश रैना ने क्रिकेट करियर 2005 से 2018 तक चला। जिसमें रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट मैच, 226 वनडे और 78 टी-20आई मुकाबले खेले। वहीं सुरेश रैना का वर्ल्ड कप 2011 में भारत को खिताब जितने में अहम योगदान रहा। रैना ने चेन्नई के लिए भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है।