suryakumar yadav

Courtesy: Google

भारतीय टीम के नए टी20 वर्ल्ड कप कप्तान सूर्यकुमार यादव के आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस छोड़ कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने की खबरें अभी से मीडिया पर चलने लगी है। एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने सूर्या से कप्तान बनाने के लिए संपर्क किया है। 

मुंबई छोड़ केकेआर में शामिल हो सकते हैं सूर्यकुमार यादव 

अगले साल के मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसमें रिलीज किए हुए कई टीमों के बड़े खिलाड़ी एक-टीम से दूसरी टीम में जाते दिख सकते हैं। ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट ने चौंकाने वाला दावा किया है। रिव्जस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव से संपर्क किया है और उनको अगले सीजन से कोलकाता के कप्तान बनने का ऑफर दिया है। हालांकि इस पर सूर्या की क्या प्रतिक्रिया आई है यह साफ नहीं है।  रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि केकेआर हो सकता है कि ट्रेड ऑफ कर ले और मौजूदा केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह सूर्या को मुंबई के साथ ट्रेड कर ले। हालांकि आखिरी फैसला सूर्यकुमार यादव को करना है कि उनका मुंबई में बने रहना है या कोलकाता में जाना है। 

सूर्या ले सकते हैं हार्दिक पांड्या की जगह 

दी गई इस रिपोर्ट में एक और दावा किया गया है, जिसके मुताबिक अगर सूर्या केकेआर में नहीं जाते हैं तो हो सकता हैं कि उनको मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी जाए। क्योंकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी। ऐसे में अगर मुंबई सूर्या को अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में रिटेने करती हैं तो हो सकता हैं कि वह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आए। क्योंकि बतौर भारतीय टी20 कप्तान सूर्या के सफर की शुरुआत बेहद शानदार रही है।