
Picture Credit: X
पाकिस्तान अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा करना अभी तय नहीं है। संभावना है कि भारत अगर पाकिस्तान नहीं जाए तो टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित हो। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत को अगले साल खेले जाने वाले एशिया कप की मेजबानी मिली है। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान को अगले साल भारत का दौरा करना पड़ सकता है।
2025 में होने वाले टी20 एशिया कप की मेजबानी करेगा भारत
हाल ही में एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) कई ओर से जारी की गए IEOI डॉक्यूमेंट के मुताबिक अगले साल आयोजित होने वाले टी20 एशिया कप की मेजबानी भारत करेगा। वहीं उसके बाद 2027 में आयोजित होने वाले वनडे फॉर्मेट एशिया कप की जिम्मेदारी बांग्लादेश को मिली है। हालांकि जारी डॉक्यूमेंट में आयोजन के शेड्यूल से लेकर वेन्यू तक को ACC द्वारा बदलने जाने की संभावना भी रखी गई है।
एशिया कप में भारत का दबदबा कायम
भारत का एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा है। भारत ने 1984 में शुरु हुए एशिया कप का खिताब आठ बार अपने नाम करते लिस्ट में सबसे आगे हैं। वहीं श्रीलंका 6 खिताबों के साथ दूसरे पायदान पर है। हालांकि पाकिस्तान महज दो एशिया कप खिताब जीतने में कामयाब रहा है। गौरतलब है कि पीछले एशिया कप फाइनल में भारत ने मेजबान श्रीलंका को फाइनल में बुरी तरह हराकर आठवीं बार खिताब अपने नाम किया था।