भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 का मुकाबला 24 जून को खेला गया। खेले गए इस अमह मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस अहम मुकाबले में बांग्लादेश के उपकप्तान और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद खेलने नजर नहीं आए। इस बीच तस्कीन के मैच नहीं खेलने को लेकर एक सनसनीखेज मीडिया रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें तस्कीन अहमद के मैच नहीं खेलने की वजह का खुलासा किया गया है।
भारत के खिलाफ मैच से पहले देर तक सोते रहे थे तस्कीन अहदम - रिपोर्ट
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि भारत मैच से पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज और उपकप्तान तस्कीन अहमद होटल में देर तक सोते रहे। और अपना फोन भी नहीं उठाया। जिसके चलते उनकी टीम बस छूट गई। इस कारण उनको भारत के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। हालांकि बाद में तस्कीन ने इसके लिए टीम साथियों से माफी मांगी। इस पूरे मामले पर तस्कीन अहमद का भी रिएक्शन आया है।
ढाका के अखबार से बात करते हुए तस्कीन अहमद ने कहा "मैं थोड़ी देर से पहुंचा, लेकिन मैं टॉस से पहले मैदान पर पहुंच गया था। मैं भारत के खिलाफ मैच के टॉस से करीब 30-40 मिनट पहले मैदान पर पहुंच गया था। मैंने मैच बस कर दी थी। बस सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर होटल से रवाना हो गई थी। वहीं मैं 8 बजकर 43 मिनट पर मैदान के लिए रवाना हो गया था।" तस्कीन ने आगे कहा कि "ऐसा नहीं है उन्होंने मुझे देर तक सोने के लिए टीम में नहीं चुना गया। मैं वैसे भी भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलने वाला था।"
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ उस मैच में तस्कीन की जगह जाकिर अली को टीम में शामिल किया गया था। वहीं बांग्लादेश भारत के खिलाफ मैच में केवल दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी थी। हालांकि 24 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ तस्कीन अहमद की वापसी हो गई थी।