कल यानी 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने गयाना में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों के दम पर बोर्ड पर 171 रन लगाए। जवाब में इंग्लैंड कुलदीप यावद और अक्षर पटेल की स्पिनर जोड़ी के सामने महज 103 रनों पर सिमट गई। वहीं साउथ अफ्रीका ने मेगा टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाड़ियों के टॉप मैचअप्स पर एक नजर डालने वाले हैं।
क्विंटन डी कॉक बनाम जसप्रीत बुमराह
क्विंटन डी कॉक का टी20 फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह का सामना करना काफी मुश्किलों भरा रहा है। हालांकि डी कॉक इस रिकॉर्ड को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबलें में बदलने को देखेंगे। डी कॉक ने जसप्रीत बुमराह के सामने चार बार बल्लेबाजी की है, जिसमें अधिकतम सहित सिर्फ आठ रन बनाए हैं, साधारण स्ट्राइक रेट के साथ बनाए इन रनों के अलावा बुमराह ने एक बार डी कॉक को पवेलियन भी भेजा है।