सूर्यकुमार यादव बनाम एनरिक नॉर्खिया

suryakumar yadav vs anrich nortje

सूर्यकुमार यादव ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टी20आई फॉर्मेट में एनरिक नॉर्खिया के सामने छह पारियों में 148.48 के स्ट्राइक-रेट से 49 रन बनाए हैं। सूर्या ने जहां एनरिक नॉर्खिया की 33 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाए है। साथ ही उनके खिलाफ दो बार अपना विकेट गंवाया है।