tanveer ahmed sportstiger

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई बरसों से चल रही  राजनैतिक अशांति के चलते आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य मुश्किल में नजर आ रहा है। भारत के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद आईसीसी हाइब्रिड मॉडल पर विचार कर रहा है।  हालांकि अगर पाकिस्तान इसके लिए राजी नहीं हुआ तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साउथ अफ्रीका में हो सकता है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मौजूदा घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर जमकर आचोलना की है। 

घटिया टॉप का दोगला हैं बीसीसीआई...- तनवीर अहमद 

दरअसल अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। लेकिन भारत के पाकिस्तान दौरे से इनकार के चलते अभी तक इसका शेड्यूल अनाउंस नहीं हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रॉल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्षा के हवाले देकर पाकिस्तान जाने से इनकार करते हुए हाइब्रिड मॉलड पर आयोजन करने की बात कही है।  हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड अपनी जीद पर अड़ा हुआ है। अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाता है और हाइब्रिड मॉडल की मांग करता है तो पकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का बॉयकॉट करेगा।

इस बीच इन मौजूदा हालातों के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने BCCI को निशाना बनाते हुए आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है   "भाई कुछ लोग इंडिया से मुझे गलीया दे रहे हा तू भाई जो बोलना हा बोलते रहो तुम्हारा बीसीसीआई घटिया, गंदा, झूटा या टॉप का दोगला क्रिकेट बोर्ड हा तुम लोग पर भरोसा करने से बेहतर है मैं किसी गधे भरोसा कर लूंगा।" 

बता दें कि तनवीर अहमद ने पाकिस्तान के लिए महज 5 टेस्ट मुकाबले और 2 वनडे वहीं 1 टी-20 आई मुकाबला खेले है। जिनमें टेस्ट में उनके नाम 10 पारियों में   17 विकेट चटकाए थे। वहीं वनडे में तनवीर के नाम 2 विकेट है।