
Picture Credit: X
चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला है। भारत अपने मुकाबले पाकिस्तान की जगह दुबई में खेलेगा। भारत इस मेगा टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करने वाला है। उस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने दुबई के लिए उड़ान भर दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ने भरी दुबई के लिए उड़ान
दरअसल भारत ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजनेतिक मसलों के चलते पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। जिसके भार आईसीसी ने भारत के सभी मुकाबले पाकिस्तान की जगह दुबई में आयोजित कराने का फैसला किया है। 19 फरवरी से शुरु हो रहे इस मेगा टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में 20 फरवरी को खेला जाएगा। ऐसे में हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उड़ान भर दी है।
15 फरवरी को मुबंई से दुबई के लिए रवाना हुए बैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत कोच गौतम गंभीर, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, ऋषभ पंत, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह शामिल है। साथ ही सपोर्टिगं स्टाफ भी दुबई के लिए रवाना हो गया है। इस दौरान बाकि खिलाड़ी जहां टीम बस से मुंबई एयरपोर्ट तक आए।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा बस की जगह पर्सनल कार से पहुंचे। मेगा टूर्नामेंट में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला जाएगा। वहीं भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।