
Aakash Chopra Statement: पाकिस्तानी की मेजबानी में खेली जाने वाली आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने अभियान का शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है।
रोहित-विराट और जडेजा के भविष्य पर क्या बोले आकाश चोपड़ा
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा, विराट कोहली और आकाश चोपड़ा का आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है। चोपड़ा ने कहा कि "मैं भारी मन से कह रहा हूं कि आप सही कह रहे हैं कि इसकी प्रबल संभावना है कि चैंपिंयस ट्रॉफी इन तीनों दिग्गज क्रिकेटरों का आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है। जिसमें भारत पहुंचने में नाकाम रहा है। इस लिए हो सकता है कि इन तीनों दिग्गजों को हम एक साथ आखिरी बार किसी आईसीसी इवेंट में देखें।"
चोपड़ा ने आगे कहा कि "WTC फाइनल के बाद भारत के अगला आईसीसी इवेंट 2026 में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप है। जिससे यह तीनों खिलाड़ी पहली ही संन्यास ले चुके हैं। वहीं वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 2027 को होगा। तब तक दुनिया बहुत अलग दिखेगी। मुझे लगता है कि इन तीनों खिलाड़ियों को भी पता होगा कि यह इनका आखिरी आईसीसी इवेंट है।"
19 फरवरी से शुरु हो रहे इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई तो इसका आयोजन लाहौर की जगह दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं 10 मार्च को फाइनल का रिजर्व डे रखा गया है।