team india to not tour bangladesh for white ball series due to cross border tensions

Picture Credit: X

भारतीय टीम को अगस्त 2025 में वाइट बॉल सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरा करना था। जहां तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेले जाने वाली थी। जिनका आयोजन ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम और चटगांव में होने वाला था। जिसका ऐलान बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया शेड्यूल में किया था। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव के चलते इस दौरे के रद्द होने की संभावना बनी हुई हैं। 

भारत पाक तनाव के चलते रद्द हो सकता है टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने एक विश्वसनीय सूत्र के हवाले से बताया है कि "यह दौरा कैलेंडर का हिस्सा है, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। मौजूदा हालात के कारण इस बात की पूरी संभावना है कि भारत वनडे और टी20 के लिए बांग्लादेश का दौरा न करे।" बता दें कि बांग्लादेश के एक पूर्व रिटायर्ट आर्मी ऑफिसर ने बांग्लादेश की सरकार को भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा करने का सूझाव देकर सुर्खियां बनाई थी। 

उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि "अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। इस संबंध में, मुझे लगता है कि चीन के साथ संयुक्त सैन्य प्रणाली पर चर्चा शुरू करना आवश्यक है।" ऐसे में तनवापूर्ण माहौल में इस तहर के बयानों के चलते भारत का बांग्लादेश दौरे रद्द करना संभव है। हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रॉल बोर्ड की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के इन हालातों के चलते 2025 में आयोजित होने वाले एशिया कप का भविष्य भी संदेह के घेरे में हैं।