
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर से होने वाली है। इस डोमेस्टिक लिस्ट ए टूर्नामेंट के लिए सभी राज्य अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रही है। इस बीच मुंबई टीम ने भी आगामी डोमेस्टिक टूर्नामेंट के पहले तीन मुकाबलों के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इस टीम से मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को ड्रॉप किया गया है। इस बीच टीम से ड्रॉप किए जाने पर शॉ ने एक भावुक करने वाली इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है।
टीम से निकाले जाने पर पृथ्वी शॉ ने शेयर की इंस्टा स्टोरी
21 दिसंबर 2024 से अहमदाबाद में खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी 2024-2025 के पहले तीन मैचों में के लिए मुंबई क्रिकेट संघ की वरिष्ठ चयन समिति ने 17 सदस्यीय मुंबई टीम का ऐलान किया है। हालांकि शॉ को लिस्ट ए में रिकॉर्ड के बावजूद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया है। इस बीच टीम के ऐलान के कुछ देर बाद ही मुंबई के इस सलामी बल्लेबाज ने भावुक करने वाली इंस्टा स्टोरी शेयर की है।
जिसमें शॉ ने लिखा " भगवान मैं और क्या करूं, मुझे ओर कितना देखना बाकि है। 65 पारियों में 55.7 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन बनाए हैं। मगर मैं उसके काबिल नहीं हूं। लेकिन भगवान मैं आप पर भरोसा रखूंगा और उम्मीद है कि लोगों को भी मुझ पर भरोसा होगा। क्योंकि मैं जल्द वापसी करूंगा। ओम साई राम..."
गौरतलब है कि मुंबई ने हाल ही में मध्यप्रदेश को सयैद मुश्ताक फाइनल में हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था। हालांकि उस टूर्नामेंट में भी शॉ निराशाजनक फॉर्म से जूझते नजर आए। इस टूर्नामेंट में शॉ ने 21.88 की साधारण औसत से महज 197 रन बनाए। जिसमें क्वार्टरफाइनल मुकाबले में विदर्भा के खिलाफ 26 गेंदों पर 49 रनों की विस्फोटक पारी भी शामिल है।
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मैचों के लिए मुंबई की टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष महात्रे, अंकुश रघुवंशी, जय बिस्ता, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डायस, जुनैद खान, हर्ष तन्ना, विनायक भोइर।