dewald brevis revealed a big secret about mahendra singh dhoni sportstiger

साउथ अफ्रीका के स्टार युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस पिछले कुछ समय से अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खूब वाहवाही लूटी थी। इस बीच ब्रेविस ने अपने आइडल एबी डिविलियर्स से बातचीत करते हुए आईपीएल में अपने टीममेट एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

एमएस धोनी को लेकर क्या बोल गए डेवाल्ड ब्रेविस 

आईपीएल 2025 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एबी डिविलियर्स के साथ उनके यूट्यूब चैलन पर बात करते हुए कहा "उनका नेचर और जिस तरह के वह विनम्र इंसान हैं, मुझे काफी पसंद आए। उनके पास हेमशा खिलाड़ियों और लोगों के लिए समय होता है। उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं और सिर्फ सोने के टाइम ही उनके दरवाजे बंद रहते हैं. हम सब उनके साथ बैठकर उनके शौक और तमाम बातें करते हैं. इसलिए ये चीज काफ स्पेशल रहती है।" 

इस दौरान चेपॉक के मैदान को लेकर डेवाल्ड ने कहा " चेपॉक में बल्लेबाजी करना कैसा महसूस होता है यह मैं बता नहीं सकता। वह मेरे लिए अविश्विसनीय था और चेन्नई मेरे लिए खास है। वहां समुद्र भी और मैं अगले साल वहां फिर सर्फिंग करना चाहूंगा।" 

यहां देखिए एक्स पोस्ट: 

गौरतलब है कि डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के दौरान 2.2 करोड़ रुपये की मोटी किमत में अपनी टीम में शामिल किया है। इस सीजन खेले गए छह मुकाबलों में उन्होंने आईपीएल 2025 में खेले गए छह मैचों में 37.50 की औसत से 225 रन बनाए थे। इससे पहले ब्रेविस दो सीजन मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं। हालांकि आईपीएल 2025 से पहले हुए आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था।