
भले ही भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लेकिन भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम को परेशान करके रख दिया था। बुमराह ने पूरी सीरीज में 32 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंड मिचेल मार्श का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। सीरीज में मार्श बुमराह के सामने संघर्ष करते नजर आ रहे थे। उसी को लेकर मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवॉर्ड समारोह में मजेदार बयान दिया है।
जसप्रीत बुमराह का नाइटमेयर जारी है - मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले और गेंद का साथ निराशाजनक रहा है। मार्श पूरी सीरीज दोनों विभागों में अपना बड़ा योगदान देने से नामाक रहे थे। इस सीरीज में बुमराह के सामने मार्श काफी संघर्ष करते नजर आए थे। ऐसे में मार्श ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवॉर्ड सेरेमनी में एक मजेदार वाकया शेयर किया। जिसमें मार्श ने अपने बैकयार्ड क्रिकेट की एक मेजदार कहानी फैंस के साथ शेयर की। जिसने फैंस को हंसने के लिए मजबूर कर दिया था।
मार्श ने कहा कि " मेरा छोटा भतीजा टेड, अभी चार साल का है। हमने हाल ही में अपने बैकयार्ड में क्रिकेट खेला। जहां टेड बुमराह के एक्शन में गेंदबाजी कराता नजर आया। ऐसे में मेरा जसप्रीत बुमराह का नाइटमेयर अभी तक जारी है।" क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया था। यह क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि सीडनी टेस्ट की दूसरी पारी में पीठ की ऐंठन के चलते मिचेल मार्श को मैच से बाहर होना पड़ा था। इसके साथ ही चोट के चलते मार्श पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से भी बाहर हो गए है।