travis head reveals secret behind abhishek sharma s note celebration after scoring hundred vs pbks in ipl 2025

Courtesy: BCCI/IPL/Star Sports

आईपीएल 2025 का 27वां रोमांचक मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने 245 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। इस मैच में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की पारी खेली। शतक जड़ने के बाद अभिषेक ने एक चिट को फैंस की तरफ करते हुए जश्न मनाया। जिसपर लिखा था 'यह ऑरेंज आर्मी के लिए है'। इसको लेकर ट्रेविस हेड बड़ा खुलासा किया है। 

6 मैचों से अपने साथ जेब में चिट लेकर घूम रहे थे अभिषेक - ट्रेविस हेड 

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। हालांकि 12 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकबाले में अभिषेक शर्मा ने महज 40 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर शानदार वापसी की। इस शतकीय पारी के बाद अभिषेक ने अपने जैब में से एक चिट निकालकर आरेंज आर्मी का शुक्रिया अदा किया। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए ट्रेविस हेड ने इसके बारे में बड़ा खुलासा किया है।

ट्रेविस हेड ने कहा कि "यह चिट अभिषेक शर्मा की जेब में 6 मैचों से था, खुशी है कि यह आज रात बाहर आ गया।" मैच में अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 141 रनों की शानदार पारी खेली। इनके अलावा ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों में 66 रनों की पारी खेलकर हैदराबाद को पहले विकेट के लिए 171 रनों की शानदार शुरुआत दी। इस जीत के साथ हैदराबाद ने लगातार चार करारी शिकस्त के बाद 8 विकेट से शानदार जीत के साथ वापसी की। इस जीत के साथ हैदराबाद 6 मैचों में 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर पहुंच गई है।