
26 अप्रैल को आईपीएल का 44वां मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला एक पारी के बाद आई भारी बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के 1-1 अंकों के साथ संतुष्ट करना पड़ा। इस बीच मैच के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने पंजाब किंग्स को लेकर एक चौंकाने वाला बयान देकर सुर्खियां बंटोरी है। तिवारी ने कहा है कि पंजाब किंग्स इस बरस भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकेगी।
मनोज तिवारी ने पंजाब किंग्स को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन कई भारतीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें प्रियांश आर्या से लेकर निहाल वढेरा और प्रभसिमरन सिंह तक शामिल है। हालांकि इस बीच कोलकाता के खिलाफ हालिया मैच के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने पंजाब किंग्स को लेकर बड़ा बयान देते हुए भविष्यवाणी की है कि इस बार भी पंजाब किंग्स आईपीएल खिताब नहीं जीतने वाली। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ पोंटिंग पर भेदभाव का आरोप लगाया।
दरअसल उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "मेरी गट फीलिंग कहती है कि पंजाब की टीम इस सीजन में आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी क्योंकि आज जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैंने देखा कि कोच ने भारतीय इनफॉर्म बल्लेबाजों नेहल वढेरा और शशांक सिंह को नहीं भेजा, बल्कि उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा किया, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए और निचले क्रम में भारतीय खिलाड़ियों पर उनका भरोसा कम ही दिखा। अगर वे इसी तरह से आगे बढ़ते रहे तो शीर्ष दो टीमों में जगह बनाने के बावजूद खिताब उनसे दूर रहेगा।"
मैच की बात करें तो बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की पहले विकेट के लिए 120 रनं की साझेदारी के बाद निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 201 रन बोर्ड पर लगाए। प्रियांश आर्या ने 69 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 83 रनों की अहम पारियां खेली।