
Picture Credit: X/@ChennaiIPL
एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 25वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 11 अप्रैल को शाम साढे़ सात बजे से खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें धोनी चेन्नई के पूर्व दिग्गज ऑलराउडंर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को ट्रेटर यानी गद्दार कहते नजर आ रहे हैं।
ड्वेन ब्रावो के लेकर क्यो बोल गए एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के चलते बाहर होने के बाद एमएस धोनी बाकी आईपीएल सीजन के लिए चेन्नई की अगुवाई करते नजर आएंगे। धोनी की अगुवाई में इस सीजन चेन्नई डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता के खिलाफ पहला मुकाबला खेलती नजर आएगी। इस मैच से पहले सोशल मीडिया एमएस धोनी का ड्वेन ब्रावो के साथ मजाकिया अंदाज में बातचीत के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ' एमएस, डीजे मिस दिस वाइब...' कैप्शन के साथ फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बॉलिंग कोच और अभी केकेआर के मेंटॉर ड्वेन ब्रावों को गद्दार कहते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी वायरल वीडियो में कहते हैं कि "यहां है गद्दार...' इसके जवाब में ब्रावो कहते हैं कि 'जिंदगी बहुत अनफेयर है।' इसके बाद ब्रावो वहां मौजूद रवींद्र जडेजा से हाथ मिलाते हैं और उसके बाद नेट्स में मौजूद एमएस धोनी से गले लगते हैं।
गौरतलब है कि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 2011, 2018 और 2021 में ब्रावो ने बतौर खिलाड़ी खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद ब्रावो ने एक साल चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर बॉलिंग कोच काम किया हालांकि उसके बाद आईपीएल 2025 से पहले ब्रावो ने चेन्नई कोचिंग स्टाफ को छोड़कर केकेआर के मेंटॉर की भूमिका निभाई।