yograj singh hits out at kapil dev for his snub from team india

Picture Credit: X

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और 2011 वनडे वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द सीरीज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में हैं। योगराज सिंह ने इस बार एमएस धोनी को ही नहीं कपिल देव को भी निशाना बनाते हुए खरी-खोटी सुनाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव पर भड़के योगराज सिंह 

भारतीय टीम के लिए 1980-81 में एक टेस्ट मुकाबला और 6 वनडे मैच खेलने वाले योगराज सिंह भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और महानत्तम कप्तानों में से एक रहे कपिल देव पर भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं। स्विच को दिए गए अपने हालिया इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कपिल देव के साथ साथ एमएस धोनी को भी निशाना बनाते हुए खरी-खोटी सुनाई। 

दरअसल 1981 में कपिल देव ने योगराज सिंह को भारतीय टीम से बाहर कर दिया था। योगराज सिंह का मानना था कि कपिल देव ने उनको अपना प्रतिद्वंदी देखते हुए टीम से बाहर कर दिया था। इस बीच अपने हालिया इंटरव्यू में कपिल देव को निशाना बनाते हुए कहा कि 'मैं जिंदगी में लोगों को दिखाना चाहता हूं योगराज सिंह चीज क्या है। जिसको तुमने नीचे गिराया है।

आज सारी दुनिया उसके पैरों के नीचे है, सलाम करती है और वह लोग जिन्होंने मेरा बहुत बुरा किया है। उनमें से किसी को कैंसर है। किसी के घर में बेटा नहीं है। आप समझ ही गए होंगे में किस की बात कर रहा हूं।  वो है आपके ग्रेटेस्ट कैप्टन ऑफ ऑल टाइम मिस्टर कपिल देव, उसको मैंने कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी तुझ पर। आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी है और तेरे पास एक ही है वर्ल्ड कप।”

धोनी पर लगाया युवराज का करियर बर्बाद करने का आरोप 

इस इंटरव्यू के दौरान योगराज सिंह ने कपिल देव को ही नहीं एमएस धोनी को भी निशाना बनाया। योगराज सिंह ने कहा कि धोनी को अपनी शक्ल शीशे में देखनी चाहिए है। उसने मेरे बेटे का करियर खत्म कर दिया। युवराज सिंह 4-5 साल क्रिकेट और खेल सकता था। मैं उसे कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।