भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह करते नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला करते हुए सभी को हैरान कर दिया। हालांकि खबरे आई थी कि रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के चलते खुद नहीं खेलने का फैसला किया था। मगर मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऋषभ पंत ने इस फैसले पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा को टीम से बाहर किए जाने पर पंत ने तोड़ी चुप्पी
सिडनी में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी और अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम देने का निर्णय लिया। हालांकि माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप करने का फैसला हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर मिलकर लिया था। अब पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
पंत ने मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा को न खिलाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि " यह भावुक फैसला है। क्योंकि वह लंबे समय से टीम के कप्तान रहे हैं। हम उन्हें एक लीडर के तौर पर देखते हैं। हालांकि कुछ फैसले आप के अधिकार क्षेत्र से बाहर होते हैं। मैं इस फैसले में शामिल नहीं था। तो इस बारे में ज्यादा नहीं बोल सकता।" इसके साथ ही पंत ने ड्रेसिंग रूम में चल रही फूट की खबरों का भी खंडन करते हुए उन्हें कोरी अफवाह बताया।
मैच की बात करें को भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं।