andy roberts makes scathing remark against icc accuses of favouring bcci sportstiger

ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित हुए इस मेगा टूर्नामेंट में भारत ने अपने सभी मुकाबले सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान की बजाय दुबई में खेले हैं। जिसके चलते कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम की जमकर आलोचनाएं की थी। इस बीच पूर्व कैरेबियन तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स का भी एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को फायदा देने के लिए आईसीसी को जमकर फटकार लगाई है। 

पूर्व कैरेबियन तेज गेंदबाज ने ICC को लगाई फटकार 

भारत ने 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कीवी टीम को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के साथ भारत सर्वाधिक तीन बार आईसीसी खिताब जीतने वाली इकलौती टीम बन चुकी है। हालांकि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रहा। 

जहां भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद भारत ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले। हालांकि भारत को दुबई में खेले जाने वाले मैचों के लिए जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस बीच पूर्व कैरेबियन तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्टस ने भी भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने के लिए आईसीसी को जमकर फटकार लगाई है। 

रॉबर्ट्स ने मिड डे के साथ बातचीत के दौरान कहा कि "कुछ तो बदलाव करना पडेगा। भारत सबकुछ नहीं है। उनको सबकुछ नहीं मिल सकता। आईसीसी को कभी तो भारत को ना बोलना ही होगा। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फायदा था। भारत को पहले से ही पता था कि उन्हें अपना सेमीफाइनल कहां खेलना है। वहीं हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने बिल्कुल भी यात्रा नहीं की। कोई भी टीम टूर्नामेंट में बिना किसी यात्रा के कैसे खेल सकती है।" 

रॉबट्स ने आगे कहा कि "मेरे लिए आईसीसी का मतलब ही बीसीसीआई है। भारत सबकुछ तय करता है। कल को भारत कहेगा कि नॉ-बॉल और वाइट बॉल के नियम बदलने होंगे। तो या आईसीसी भारत को खुश करने का कोई रास्ता निकालेगा। यह क्रिकेट नहीं है। सभी के लिए खेल में प्लेइंग लेवल फील्ड होना चाहिए।"