top 3 best bowling figures by captains in the ipl

आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से हो चुका है। अब तक तमाम टीमें 5 से ज्यादा मुकाबले खेल चुकी हैं। आईपीएल दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट लीग में से एक है जिसके हर मुकाबले में खिलाड़ियों द्वारा अविश्वसनीय प्रदर्शन देखने को मिलता है। उसमें के कुछ प्रदर्शन रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए दर्ज हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम पिछले कुछ सालों में टीम के कप्तानों द्वारा गेंदबाजी में किए गए कमाल का प्रदर्शन पर एक नजर डालेंगे। जहां कप्तान ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई है। 

आईपीएल में कप्तानों द्वारा दर्ज किए गए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

3. अनिल कुंबले (RCB) - 4/16 बनाम डेक्कन चार्जर्स, आईपीएल 2009

anil kumble rcb 4 16

पूर्व भारतीय कप्तान और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व दिग्गज कप्तान अनिल कुंबले में आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने चार ओवर के स्पेल में घातक गेंदबाजी कराते हुए 16 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे। उनका यह प्रदर्शन फाइनल मुकाबले में आया था। हालांकि डेक्कन चार्जर्स के 144 रनों के लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महज 137 रन ही बना सकी। और अपना पहला खिताब जीतने से चूक गई। 

2. अनिल कुंबले (RCB) - 4/16 बनाम डेक्क्न चार्जर्स, आईपीएल 2010 

kumble

2009 के फाइनल के एक साल बाद, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में आरसीबी और चार्जर्स की भिड़ंत हुई। उस मुकाबले में कुंबले ने फिर से गेंदबाजी की शुरुआत की और पहले ओवर में ही गिलक्रिस्ट को आउट कर दिया। इस बार आरसीबी ने डेक्कन चार्जर्स को महज 82 रन पर आउट कर दिया, जिसमें कुंबले ने 3.3 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। राहुल द्रविड़ और केविन पीटरसन ने बेंगलुरु को मैच जिताने में अहम योगदान दिया। 

1. हार्दिक पांड्या (MI) -5/36 बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, आईपीएल 2025 

hardik pandya mi 5 36

हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के लीग मुकाबले में घातक गेंदबाजी कराते हुए बतौर कप्तान पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा अपने नाम किया। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए। हालांकि बावजूद इसके लखनऊ ने 204 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में मुंबई 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी।