pathum nissanka

27 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर- 4 राउंड मुकाबले में श्रीलंका के युवा सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचा दिया था। 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 गेंदों का सामना करते हुए, श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 107 रन बनाया और इस तरह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ा।

निसांका ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर में से एक बनाकर एक बड़ा श्रीलंकाई बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस आर्टिकल में हम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंकाई बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए तीन टॉप व्यक्तिगत स्कोर पर नजर डालेंगे।

टी-20ई फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज 

3. कुसल परेरा - 101 बनाम न्यूजीलैंड, 2025

श्रीलंका के लिए एक दशक से भी ज़्यादा समय में पहला टी20I शतक, नंबर तीन पर खेलने वाले कुसल परेरा ने जनवरी 2025 में नेल्सन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ सिर्फ़ 46 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी पारी खेली। इस बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के जल्दी आउट होने के बाद 13 चौके और चार छक्के जड़कर श्रीलंका को 20 ओवरों में 5 विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की। मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने संघर्ष किया, लेकिन आखिरी ओवरों में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

2. तिलकरत्ने दिलशान - 104* बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2011

श्रीलंका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने अगस्त 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो मैचों की सीरीज़ के पहले टी20 मैच में सिर्फ़ 57 गेंदों में 104* रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस विस्फोटक दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ ने पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन और शेन वॉटसन जैसे धुरंधरों के सामने 12 चौके और पाँच गगनचुंबी छक्के लगाए थे, जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए थे। श्रीलंका ने यह मैच 35 रनों से जीतकर दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली थी।

1. पथुम निसांका - 107 बनाम भारत, 2025

दुबई में 2025 एशिया कप के अंतिम सुपर फ़ोर मैच में टीम इंडिया के खिलाफ़ आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका ने महज़ 58 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेलकर एक यादगार पारी खेलने की ओर कदम बढ़ा दिया। इस पारी की बदौलत उन्होंने श्रीलंका की ओर से अब तक का अपना चौथा टी20I शतक और किसी मैच में दूसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए पहला शतक बनाया। 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पथुम निसांका ने सात चौके और छह छक्के लगाए और कुसल परेरा के साथ दूसरे विकेट के लिए एक ख़तरनाक साझेदारी की।