
Picture Credit: X
दो बार की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों से आक्रामता के साथ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अटैकिंग अंदाज में बल्लेबाजी करने की ठानते हुए भारत को तेज तर्रार शुरुआत दिलानी शुरु की। तब से भारतीय टीम के लिए कई बल्लेबाजों ने टी-20ई क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए छक्कों की बरसात की है। इस आर्टिकल में हम भारत के लिए टी-20ई क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे।
भारत के लिए T20I में सर्वाधिक छक्के
3. विराट कोहली - 124 छक्के
टी20I फॉर्मेट में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं । कोहली ने भारत के लिए अपने 125 टी20I मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 124 छक्के लगाए हैं, जहाँ उन्होंने 38 अर्धशतक और एक शतक के साथ 4,188 रन बनाए हैं।
2. सूर्यकुमार यादव - 148 छक्के
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूदा भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं । यादव ने अपनी आक्रामक और मैदान के हर तरफ अनोखे शॉट्स से गेंदबाजों को हैरान कर दिया है। भारत के लिए 86 टी20 मैचों में, यादव ने 148 छक्के लगाए हैं और 39 की औसत और 166.37 के स्ट्राइक रेट से 2,652 रन बनाए हैं। उनके नाम 21 अर्धशतक और चार शतक भी हैं।
1. रोहित शर्मा - 205 छक्के
अब, टी20I फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी और इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के अब तक के नंबर एक बल्लेबाज़ रोहित शर्मा हैं , जिनके नाम अब तक 205 छक्के हैं। उनका लंबा टी20I करियर, जो टी20 विश्व कप 2024 के साथ समाप्त हुआ, उन्होंने अपनी कुशल कप्तानी और बल्लेबाज़ी कौशल से भारत को जीत दिलाई। शर्मा ने टी20I प्रारूप में 159 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4,231 रन बनाए हैं।