
Credit: ICC
आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 29 सितंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में ट्रेविस हेड की जादुई गेंदबाजी के दम पर जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में हेड ने 28 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते पांच मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से जीत ली।
ट्रेविस हेड की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को अहम जीत दिलाने में अपना योगदान दिया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे मुकाबला 49 रनों से जीतकर सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज की।
मैच की बात करें तो इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (107) और फॉर्म में चल रहे कप्तान हैरी ब्रुक ने तीसरे विकेट के लिए 98 गेंदों में 132 रनों की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ रहा था। लेकिन 202/2 के स्कोर के बाद स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने अपने आखिरी आठ विकेट 107 रनों पर गंवा दिए और पूरी टीम 309 रनों पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पार्ट टाइम स्पिनर ट्रेविस हेड ने अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर 4 विकेट लिए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (58) और हेड (31) ने सात से थोड़े अधिक ओवरों में 78 रनों की साझेदारी की। हालांकि बारिश के कारण खेल रोका गया, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20.4 ओवर में 2 विकेट पर 165 रन था। तब तक ऑस्ट्रेलिया डकवर्थ-लुईस नियम के मुताबिक इंग्लैंड से काफी आगे था। इसके बाद तेज बारिश के चलते मैच रद्द कर दिया गया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज की।