Rashid Khan Ruled Out

Picture Credit: X

टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की धमाकेदार बल्लेबाजी की चारों ओर जमकर चर्चा होती है। हालांकि बल्लेबाजों की रिक्स लेकर खेलने की प्रवृति के गेंदबाजों के लिए विकेट लेने का सुनहरा मौका देती है। हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने 500 से ज्यादा टी-20 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है। इस आर्टिकल में हम टी-20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों कि लिस्ट पर एक नजर डालेंगे। 

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज 

5. शाकिब अल हसन - 502* विकेट (457 मैच)

shakib al hasan

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने दो ओवरों के अपने स्पेल में तीन विकेट चटकाकर टी-20 क्रिकेट इतिहास में 500 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजी की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस लिस्ट में वह 502 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है। 

4. इमरान ताहिर - 554* विकेट (436 मैच)

imran tahir creates world record with five wicket haul in cpl 2025 for guyana amazon warriors

साउथ अफ्रीका का के पूर्व स्टार स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने टी-20 करियर में अब तक खेले गए 436 मुकाबलों में 554 विकेटों के साथ टी-20 इतिहास में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर जगह बनाई है। 

3. सुनील नारायण - 590* विकेट (557 मैच)

sunil narine 590 wickets

कैरेबियन स्टार ऑलराउंडर और दुनियाभर की टी-20 क्रिकेट लीग में अपना लौहा मनवा चुके सुनील नारायण ने अब तक खेले गए 557 टी-20 मैचों में धमाकेदार गेंदबाजी कराते हुए 590 विकेट अपने नाम कर रखे हैं। नारायण अभी भी टी-20 फॉर्मेट में सक्रिय गेंदबाज के तौर पर नजर आ रहे हैं। 

2. ड्वेन ब्रावो - 631 विकेट (582 मैच)

dj bravo 631 wickets

पूर्व कैरेबियन कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टी-20 फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीमों को जमकर परेशान किया हुआ है। ब्रावों ने अब तक खेले गए 582 टी-20 मैचों में कमाल की गेंदबाजी कराते हुए 631 विकेट अपने नाम किए हैं। 

1. राशिद खान - 660*  (487 मैच)

rashid khan 2

दुनियाभर की क्रिकेट लीग्स में अपने घातक गेंदबाजी से कमाल करने वाले अफगानिस्तान के युवा कप्तान राशिद खान टी-20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। राशिद खान ने अब तक खेले गए 487 टी-20 मुकाबलों में सर्वाधिक 660 विकेट अपने नाम किए हैं। राशिद खान यूएई में 9 सितंबर से आयोजित होने वाले मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।