
24 अगस्त को मेजबान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज की आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 47 गेंदों में शतकीय पारी जड़कर ऑस्ट्रेलिया को आखिरी मुकाबला जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस शतकीय पारी के साथ कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर एक नजर डालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले 5 खिलाड़ी
5. ट्रैविस हेड - 59 गेंदों में शतक बनाम न्यूजीलैंड, 2023
भारत की मेजबानी खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के लीग मैच में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया। मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 67 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। इस धमाकेदार पारी के साथ हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
4. जेम्स फॉल्कनर - 57 गेंदों में शतक बनाम भारत ( 2013)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर के नाम दर्ज है। उन्होंने 57 गेंदों में भारत के खिलाफ 2013 में बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में सैकड़ा जड़कर सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया था। हालांकि इस मुकाबल में रोहित शर्मा की 209 रनों की धमाकेदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा।
3. ग्लेन मैक्सवेल - 51 गेंदों में शतक बनाम श्रीलंका (2015)
2015 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल में 53 गेंदों में 102 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मुकाबले में मैक्सवेल ने 51 गेंदों में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।
2. कैमरून ग्रीन - 47 गेंदें में शतक बनाम साउथ अफ्रीका (2025)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में कैमरून ग्रीन ने 47 गेंदों में धमाकेदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा था। इस मुकाबले में ग्रीन ने 55 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 118 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
1. ग्लेन मैक्सवेल, 40 गेंदों में शतक बनाम न्यूजीलैंड (2023)
वनडे कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए धमाकेदार पारी खेली। अपनी 104 रनों की पारी में, इस धाकड़ बल्लेबाज ने नौ चौके और आठ छक्के लगाए थे। इस पारी के दम पर ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।