prithvi shaw

Picture Credit: X

खराब फिटनेस के चलते मुंबई की घरेलू टीम से बाहर होने वाले पृथ्वी शॉ को लेकर महाराष्ट्र के चीफ सिलेक्टर अक्षय दारेकर का बयान सामने आया है। बूची बाबू ट्रॉफी में शॉ की शतकीय पारी के बाद दलीप ट्रॉफी  मुकाबले से पहले महाराष्ट्र के चीफ सिलेक्टर ने शॉ के सही ट्रैक पर जाने की तारीफ बड़ी बात कही है। 

पृथ्वी शॉ को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र के चीफ सिलेक्टर 

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने इस घरेलू सीजन से पहले मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएश की ओर से खेलना का फैसला किया था। उनका यह फैसला अब तक के प्रदर्शन के आधार पर सार्थक साबित हुआ है। शॉ ने महाराष्ट्र के साथ अपने पहले ही मैच में शतक लगाया था। उनका 122 गेंदों का शतक चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के शुरुआती दौर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी के दौरान आया था।

शॉ की नई ऊर्जा बल्लेबाजी है, और अपनी फिटनेस में सुधार करने की उनकी इच्छा ने महाराष्ट्र के मुख्य चयनकर्ता, अक्षय दारेकर का भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी में विश्वास बढ़ा दिया है। दारेकर का मानना है कि शॉ अब अपने करियर में सही रास्ते पर हैं और यह सत्र उनके लिए बदलाव का वर्ष हो सकता है।

उन्होंने कहा, "पृथ्वी सही रास्ते पर है। उनकी बल्लेबाजी में कभी कोई समस्या नहीं थी। वह फोकस है और अपने बल्ले से बयान देने के लिए उत्सुक है। वह अपनी फिटनेस के लिए भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और अपना ट्रैनिंग अभ्यास धार्मिक रूप से कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "हम जानते हैं कि वह हमेशा आक्रामक तरीके से खेलना और विपक्षी टीम पर हावी होना पसंद करते हैं। और उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए अपने पहले दो मैचों में इसी तरह से बल्लेबाजी की। उन दोनों पारियों में उनकी क्लास स्पष्ट थी। वह बड़े रन बनाने के लिए भूखा है। लक्ष्य अपने मजबूत प्रदर्शन के माध्यम से महाराष्ट्र को रणजी नॉकआउट तक पहुंचने में मदद करना है।"

उन्होंने कहा, "वह जितना अधिक प्रदर्शन करेगा, उतना ही बेहतर होगा, न केवल हमारी टीम के लिए बल्कि उसके लिए  वह अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को भी हासिल कर सकता है। वह समझता है कि यह आगामी सीजन उसके लिए महत्वपूर्ण होगा और वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।