top 5 bowling performances in t20 world cup sportstiger

Credit: X

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। 2007 से शुरु हुए टी20 वर्ल्ड कप के 17 सालों के सफर में गेंद से कई खिलाड़ियों ने कमाल किया है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच गेंदबाजों की बात करेंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी शानदार गेंदबीज से सभी को चौंकाया था। 

टॉप 5 गेंदबाजी प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 

कर्टिस कैम्फर बनाम नीदरलैंड - 2021

curtis campher vs netherlands 2021 sportstiger

इस लिस्ट की शुरुआत आयरिस पेस बॉलर ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर के साथ करते हैं। कर्टिस ने नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए थे। दरअसल नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पावरप्ले में 25 रन बनाकर धीमी शुरुआत करने वाली नीदरलैंड के खिलाफ 10वां ओवर कर्टिस कैम्फर लेकर आए। कर्टिस ने अपने दूसरे और मैच के 10वें ओवर में चार नीदरलैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इतिहास रचा।