
19 अक्टूबर से युवा शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। इस दौरे पर तीन वनडे मुकाबले और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राइवलरी काफी रोमांचक है। दोनों टीमें अपनी-अपनी सरजमी पर एक दूसरे को कड़ी चुनौती देती नजर आती है। इस आर्टिकल में हम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मुकाबले के सर्वाधिक स्कोर पर एक नजर डालेंगे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबलों में टॉप 5 सर्वोच्च वनडे स्कोर
5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, इंदौर, 2023
भारत ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों की मदद से 399/5 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 217 रन पर सिमट गई और भारत ने 182 रन से जीत दर्ज की।
4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2020
ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (105) और डेविड वार्नर (69) की अगुवाई में 389/4 का स्कोर बनाया। भारत ने कड़ी मेहनत की लेकिन केवल 338/9 ही बना सका, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 51 रन से आसान जीत मिली।
3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया-बेंगलुरु, 2013
रोहित शर्मा की 209 रनों की तूफानी पारी के दम पर भारत ने 383/6 का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के 326 रनों के जवाब में भारत ने 57 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।
2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2020
ऑस्ट्रेलिया ने फिंच और स्मिथ के साथ शानदार फॉर्म में 374/6 रन बनाकर अपना बल्लेबाजी प्रभुत्व जारी रखा। भारत ने 338/9 के साथ जवाब दिया लेकिन फिर से कम हो गया, एक उच्च स्कोरिंग संघर्ष में 36 रनों से हार गया।
1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013
ऑस्ट्रेलिया के 359/5 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 43.3 ओवर में 362/1 रन बनाए। विराट कोहली ने 52 गेंदों में नाबाद 100 और शिखर धवन की 95 रनों की पारी ने मेहमान टीम को चौंका दिया।