gautam gambhir s reaction goes viral after shubman gill wins first test toss

Credit: BCCI

आज यानी 10 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरु हो चुका है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर अपनी हार का सिलसिला खत्म किया। बतौर कप्तान गिल ने अपने शुरुआती छह टेस्ट मैचों के बाद पहली बार टॉस जीता है। उनके टॉस जीतने के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर का मजेदार रिएक्शन सामने आया है। 

शुभमन गिल के पहला टॉस जीतने पर गंभीर का मेजदार रिएक्शन

भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के रूप में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान एक भी टॉस नहीं जीता है। हालांकि बावजूद इसके टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। इसके बाद पिछले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मैच में, गिल फिर से टॉस हार गए, लेकिन मेजबानों ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराया।

हालांकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर अच्छी परिस्थितियों का लाभ उठाने के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस बीच जब वह टॉस के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटे, तो उनके साथियों और मुख्य कोच ने उन्हें टॉस में हार का सिलसिला खत्म करने के लिए बधाई दी।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को पहले गेंदबाजी नहीं करने के लिए गिल का मजाक उड़ाते हुए देखा गया। इस दौरान टीम के साथ मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी टॉस के बाद गिल से मिलने पर मुस्कुराते हुए देखा गया। टॉस के दौरान भारतीय हेड कोच गंभीर और गेंदबाजों को स्क्वायर के पीछे इंतजार करते नजर आ रहे थे। 

भारत की प्लेइंग इलेवन:  शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायस्वाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवनः टेगनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज, शाई होप, केवोन इमलाच (विकेट कीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोमेल वार्रिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।