travis head sportstiger

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ड्रॉ हो गया। इस मुकाबले में बारिस ने कई बार खलल डाला। पांचों दिनों के खेल में महज 218 ओवरों का खेल हो सका। जिसके चलते दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। हालांकि इस मुकाबले में ऑस्ट्रलिया को पहले जोश हेजलवुड के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड भी परेशान दिखे। कुछ ऑस्ट्रेलियन मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि हेड ग्रोइन की इंजरी से जूझ रहे हैं। हालांकि मैच के बाद हेड ने इसको लेकर बड़ी अपडेट दी। 

चोट को लेकर ट्रेविस हेड ने दिया बड़ा अपडेट 

गाबा में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय थोड़े असहज लगे। तब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया की उनकी ग्रोइन में इंजरी है। हालांकि इस बात की पुष्ठि तब हो गई जब भारत की बल्लेबाजी के समय हेड फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए। ऐसे में माने जाने लगा कि चोट के चलते ट्रेविस हेड शायद मेलबर्न में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे मुकाबले में नजर नहीं आएंगे। 

हालांकि पहली पारी में 160 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 152 रनों की पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान हेड से उनकी चोट को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा " ‘हल्की सी सूजन है जो अगले मैच से पहले ठीक हो जानी चाहिए"

इसके अलावा हेड ने मैच के दौरान स्टीव स्मिथ के साथ अपने शानदार साझेदारी पर बात करते हुए कहा "ऐसा लगता है कि मैंने काफी वक्त बाद ऐसी बल्लेबाजी की। मैं टीम के लिए योगदान देकर खुश हूं। इस चुनौतीपूर्ण विकेट पर पहली पारी में रन बनाकर बहुत खुश हूं। मैंने उस मुश्किल वक्त का अच्छी तरह सामना किया और टीम को मदद की। मैं जिस रफ्तार से बल्लेबाजी कर रहा हूं वह मुझे अच्छा लग रहा है। स्टीव स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करके अच्छा लगा।  ऐसा लगा कि वह भी अच्छी लय में थे। गौरतलब है कि हेड और स्मिथ की शतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। हालांकि बारिश के चलते आखिम में मुकाबाल ड्रॉ रहा।