
Picture Credit: X
12 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दिल्ली को कप्तान ऋषभ पंत के एक मैच के बैन के रूप में बड़ा झटका लगा है। इस बीच ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिल्ली के युवा धमाकेदार बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने कुलदीप यादव के बारे में एक मजेदार खुलासा करते नजर आ रहे है।
कुलदीप मुझे नेट में गेंदबाजी नहीं करते - ट्रिस्टन स्टब्स
दरअसल ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स समेत जेक फ्रेजर मैकगर्क और कुमार कुशाग्र मौजूद थे। इस बीच पॉडकास्ट के दौरान एंकर ने स्टब्स से पूछा कि नेट्स पर वह कुलदीप यादव का सामना किस तरह करते हैं। स्टब्स ने इसका मजेदार जवाब देते हुए कहा कि "वह मुझे नेट्स में गेंदबाजी नहीं करते। मैनें कई बार उनका सामना करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने।" स्टब्स ने आगे बताया कि कुलदीप चाहते हैं कि उनकी गेंदबाजी का रहस्य बना रहे।"
जब एंकर ने स्टब्स से पूछा कि कुलदीप आगमी टी-20 वर्ल्ड कप का ध्यान में रखते हुए उनको गेंदबाजी करवाने से बच रहे हैं। इसके जवाब में स्टब्स ने जवाब दिया कि "मुझे लगात है कि शायद यहीं वजह है।" गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकी युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स वर्ल्ड कप के लिए हालिया घोषित 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा है। वहीं कुलदीप यादव भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किए गए है।
वहीं आईपीएल में दिल्ली के प्रदर्शन की बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन सीजन की शुरुआत में बेहद निराशाजनक रहा, लेकिन आधे सीजन के बाद दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में से 6 मुकाबले जीतकर अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।