mohammad rizwan on india s participation in icc champions trophy

Picture Credit: X

पाकिस्तान के नए वनडे और टी-20 कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम इंडिया को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने का निमंत्रण दिया, जो सिर्फ चार महीने दूर है। वनडे सीरीज के लिए टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, रिजवान ने भारतीय टीम के आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत की बात कही है।

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को लेकर रिजवान का बड़ा बयान

गौरतलब है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान में होने वाला है। ऐसे में  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए पीसीबी पूरी कोशिश कर रहा है। हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं।

वहीं अब टीम इंडिय के पाकिस्तान आने को लेकर मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, “पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटरों को काफी पसंद किया जाता है। अगर टीम इंडिया के क्रिकेटर पाकिस्तान में खेलेंग तो वे काफी रोमांचित होंगे। अगर टीम इंडिया आती है तो हम बेहद ही गर्मजोशी से उनका स्वागत करेंगे।

 गौरतलब है कि भारत ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। दोनों देशों ने राजनीतिक तनाव और सुरक्षा चिंताओं के कारण 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने आखिरी बार 2023 में भारत में वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा किया था। 

पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार की अनुमति जरुरी

टीम इंडिया के पाकिस्तान का दौरा करने का फैसला लेना सिर्फ बीसीसीआई के हाथ में ही नहीं है। जब तक भारत सरकार नहीं चाहेगी तब तक टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है। इसको लेकर बीसीसीआई भी क्लियर कर चुकी है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से लगभग 4 महीने पहले ऐसा लगता है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल देखने को मिल सकता है।