usman khawaja registers maiden test double hundred during australia versus sri lanka clash

मेजबान श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रीलंका के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। इसके साथ ही ख्वाजा ने इतिहास रचते हुए श्रीलंकन सरजमी पर दोहरी शतकीय पारी खेलने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने की उपलब्धि अपने नाम की है। 

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक 

पिछले कुछ समय से निराशाजनक फॉर्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। ख्वाजा ने 290 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 1 छक्के की मदद से अपने करियर की पहली टेस्ट डबल सेंचुरी जड़ी। इसके साथ ही ख्वाजा श्रीलंकन सरजमी पर दोहरा शतक जड़ने वाले पहले कंगारू बल्लेबाज बनने की उपलब्धि अपने नाम की। 

इससे पहले ख्वाजा बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने पिछली पांच मैचों की 10 पारियों में महज 20.44 की औसत से 184 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ख्वाजा के बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई थी। जिसके चलते उन पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का दबाव लगातार बन रहा था। हालांकि इस दोहरी शतकीय पारी में ख्वाजा की डूबती नैया को भी किनारे पर ला खड़ा किया है। 

मैच की बात करें तो ख्वाजा की दोहरी शतकीय पारी के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी 141 रनों का योगदान दिया। खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन के दूसरे सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 547 रन बोर्ड पर लगा दिए है। ख्वाजा 232 रन और जोश इंग्लिश 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है।