usman khawaja should retire after sydney test michael clarke sportstiger

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी आखिरी मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा एक बार फिर फेल हो गए। पहली पारी में दिन का खेले खत्म होने से फौरन पहले जसप्रीत बुमराह ने ख्वाजा को 2 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को बड़ा झटका दिया। ख्वाजा इस सीरीज में बेहद खराब फॉर्म से जूझते नजर आए। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उस्मान ख्वाजा को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। 

ख्वाजा को लेकर माइकल क्लार्क ने दिया सनसनीखेज बयान 

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क चाहते हैं कि सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा सिडनी में होने वाले इस टेस्ट के बाद संन्यास ले लें। 38 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज इस सीरीज में बहुत खराब फॉर्म में हैं। वह आठ पारियों में सिर्फ एक बार अर्धशतक लगा पाए हैं।

क्लार्क ने बियॉन्ड 23 पॉडकास्ट पर कहा, "यह ख्वाजा का यह घरेलू मैच है। वह एक अद्भुत खिलाड़ी रहे हैं, बिल्कुल अद्भुत खिलाड़ी। विदेशों में रन बनाएं, ऑस्ट्रेलिया में रन बनाएं। वह 38 साल के हैं, मुझे लगता है कि ख्वाजा के लिए अपने संन्यास की घोषणा करने का यह एक शानदार अवसर हो सकता है, और सिडनी उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है।

"मुझे पता है कि वह खेलना जारी रखना चाहेंगे। इस पूरी सीरीज़ में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा जितना वह चाहते थे। मुझे यह भी लगता है कि यह किसी नए खिलाड़ी के लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है कि वह बल्लेबाजी की शुरुआत करें और पहले एशेज टेस्ट मैच से पहले कुछ टेस्ट मैच क्रिकेट खेल लें।"

गौरतलब है कि सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत महज 185 रनों पर सिमट गई। हालांकि उसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी 9 रनों के स्कोर पर 1 विकेट गंवा दिया।