uttarakhand premier league 2024 women s schedule

Picture Credit: X

उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेन्ट के पहले सीज़न का आयोजन 15 सितम्बर 2024 से होगा, जिसमें पांच मेन्स एवं तीन वूमन टीमें होंगी। सभी मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

15 सितंबर से आयोजित होने वाले  उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2024 का पहला सीज़न में फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस रोमांचक लीग का आयोजन 15 सितंबर से 22 सितंबर तक देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसमें घरेलू क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ-साथ कई IPL स्टार्स भी हिस्सा लेते नजर आएंगे। 

Follow:  UPL Live Score

इस शानदार क्रिकेट लीग का राज्य के अलावा पूरे भारत  के फैंस भी लुत्फ उठा सकते हैं, जिसमें तीन महिलाओं की टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। टूर्नामेंट का शुभारंभ 15 सितंबर को एक भव्य उद्घाटन समारोह और उद्घाटन मैच के साथ होगा और इस लीग का समापन 22 सितंबर को फाइनल मुकाबले के साथ होगा। हालांकि इस बीच वूमन टीमों के मुकाबले 18 सितंबर से खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। 

यहां देख सकते हैं यूपीएल 2024 रोमांचक मुकाबले

क्रिकेट को फैंस के करीब लाने की एक रोमांचक पहल के तहत, सभी मैचों को स्टेडियम में लाइव देखने के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। फैंस बुकमाईशो पर टिकट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया आने वाले दिनों में घोषित की जाएगी।

जो व्यक्ति स्टेडियम में नहीं जा सकते हैं, उनके लिए UPL 2024 का सीधा प्रसारण Sony Sports Ten 2 SD, Sony Sports Ten 2 HD, और Fancode पर किया जाएगा, जिससे देशभर के क्रिकेट प्रेमी अपने घर से मैचों का आनंद ले सकते हैं।

यहां देखें वूमन टीम के मुकाबलें - 

Match No.

Date

Day

Time (IST)

Match

1

September 18

Wednesday

11:30 am

Pithoragarh Hurricanes vs Nainital SG Pipers

2

September 19

Thursday

11:30 am

Nainital SG Pipers vs Mussoorie Thunders

3

September 20

Friday

11:30 am

Mussoorie Thunders vs Pithoragarh Hurricanes

4

September 21

Saturday

7:30 pm

Final (1  st   vs 2  nd  )

(जारी प्रेस रिलीज के इनपुट से)