
इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय अंडर-19 टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बान ली है। पांच जुलाई की देर रात खेले गए मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक शतकीय पारी खेली। जिसके दम पर भारत ने 363 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में मेजबान टीम 308 रनों पर ही सिमट गई। इस पारी के साथ 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज की।
सूर्यवंशी ने 12 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम दर्ज की बड़ी उपलब्धि
आईपीएल 2025 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सूर्खियां बटोंरने वाले वैभव सूर्यवंशी ने महज 78 गेंदों पर 143 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। इस पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने महज 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह 14 साल और 100 दिन की उम्र में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान नजमुल हसन शांतो का 12 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जिन्होंने 2013 में खेले गए यूथ वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 14 साल 241 दिनों की उम्र में शतक जड़ा था। इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी शामिल है। बाबर ने साल 2009 में 15 साल 48 दिन की उम्र में अपना पहला यूथ वनडे शतक जड़ा था। ऐसे में भारत के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ शतक जड़कर इन सभी खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी 143 रनों की इस विस्फोटक पारी में कुल 10 छक्के और 13 चौके जड़े हैं। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 से ऊपर रहा है।
यूथ वनडे मैच में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले प्लेयर्स:
वैभव सूर्यवंशी- 14 साल 100 दिन, नजमुल हसन शान्तो- 14 साल 241 दिन बाबर आजम- 15 साल 48 दिन बाबर आजम- 15 साल 92 दिन हसन राजा- 15 साल 267 दिन