Vaibhav Suryavanshi

आईपीएल 2025 36वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले राजस्थान रॉयल्स को 2 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में 34 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वह पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।  

राजस्थान रॉयल्स के युवा डेब्यूडेंट के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड 

राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट के तौर बल्लेबाजी करने आए सूर्यवंशी ने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर कवर्स के ऊपर से छक्का लगाकर अपना लौहा मनवा दिया। उन्होंने एडन मार्करम की गेंद पर आउट होने से पहले 20 गेंदों पर 34 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके साथ ही सूर्यवंशी आईपीएल में पहले गेंद पर छक्का लगाने वाले 10वें क्रिकेटर बन गए हैं। आंद्रे रसल, कार्लोस ब्रैथवेट, केवोन कूपर और समीर रिजवी जैसे कई खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं। 

पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ी टीम 
रोब क्वीनी राजस्थान रॉयल्स
केवोन कूपर राजस्थान रॉयल्स
आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स
कार्लोस ब्रैथवेट दिल्ली डेयरडेविल्स
अनिकेत चौधरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
जेवॉन सीर्ल्स कोलकाता नाइट राइडर्स
सिद्धेश लाड मुंबई इंडियंस
महेश तीक्षणा चेन्नई सुपर किंग्स
समीर रिजवी चेन्नई सुपर किंग्स
वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स