
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ऑल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला है। सीरीज के नजरिए से अहम इस मुकाबले से पहले भारतीय दिग्गज संजय मांजेरकर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।
ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते नजर आए मांजरेकर
मैनचेस्टर में खेले जाने वाले आगामी मुकाबले में जहां भारतीयर टीम जीत के साथ सीरीज बराबर करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। उससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते नजर आए। मांजरेकर ने पंत को भारतीय टीम को सबसे बड़ा सितारा बताते हुए उनके खेलने की शैली को जमकर सपोर्ट किया।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए मांजरेकर ने कहा "ऋषभ पंत अपनी शैली में खेलेंगे, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। उन्हें यह लाइसेंस मिलना चाहिए क्योंकि वह इसके हकदार हैं। बल्लेबाजी इकाई को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जायसवाल को इस बारे में थोड़ा सोचना चाहिए कि वह कैसे आउट हुए। उन्हें अपनी फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए। मुझे लगता है कि पंत पांचवें नंबर पर एक बड़ा खिलाड़ी हैं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनसे इंग्लैंड डरता है।"
ये भी पढ़े: 12 साल बाद होगी चैंपियंस लीग टी20 की वापसी, ICC से मिली हरी झंडी
गौरतलब है कि सीरीज के कई मुकाबलों में पंत ने अपने बल्ले से आक्रामक पारियां खेलकर मैच का रूख एकाएक बदल दिया था। हालांकि वह लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में बड़ी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में नाकाम रहे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी बैटिंग स्टाइल को लेकर फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की थी।
मांजरेकर ने अपनी इस बातचीत के दौरान कहा कि " भारतीय बल्लेबाजी क्रम में शुभमन गिल की भूमिका काफी अहम है। लेकिन भारतीय टीम पूरी तहर उनपर निर्भर नहीं है। यह सीरीज में बचे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के नजरिए से अच्छी बात है।"