world club championship to return in september 2026 gets nod from icc

Picture Credit: X

दुनियाभर की क्रिकेट लीगों के बीच 12 साल बाद चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की वापसी होने वाली है। सिंगापुर में चल रही इंटरनेशनल क्रिकेटर काउंसिल की सालाना मीटिंग में इसको मंजूरी मिलने के बाद लीग का आठवां संस्करण सितंबर 2026 में आयोजित होने की पूरी संभावना है। इसको लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है। 

12 साल के बाद होगी CLT20 की शुरुआत 

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने 2027 से आघगे के वर्ल्ड क्रिकेट कैलेंडर की योजना बनाने के लिए आठ सदस्यीय वर्किंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में आईसीसी के नए सीईओ संजोग गुप्ता शामिल होंगे। जो इस आगामी योजना के बारे में आईसीसी चेयरमैन जय शाह को अपनी सिफारिशें सौपेंगे। 

वहीं मीटिंग में चैंपियंस लीग टी-20 के वापसी के प्रस्ताव को अधिकांश सदस्य देशों की ओर से हरी झंडी मिल गई है। इसके साथ ही मीटिंग में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ढांचें में बदलाव को भी मंजूरी दी गई है। गौरतलब है कि 2009 में शुरु हुआ चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट अगले पांच सालों तक यानी 2014 तक चला। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की लीगों की चैंपियंस टीम हिस्सा होती थी। हालांकि बाद में इसे प्रसारण से संबंधी समस्याओं के अलावा फैंस के रूचि की कमी और वित्तीय नुकसान के चलते इसे 2014 में बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़े: 'तुम्हें लगता है मैं तुमसे जलता हू्ं...' हरभजन सिंह का आर अश्विन का करारा जवाब, देखिए वीडियो

पांच साल तक आयोजित इस टूर्नामेंट में आईपीएल की विजेता टीमों ने अपना दबदबा बनाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने 2-2 खिताब अपने नाम किए। इस टूर्नामेंट में तीन आईपीएल फ्रेंचाईजी हिस्सा लेती नजर आती थी। 

आईपीएल फ्रेंचाइजियों की बढ़ेगी मुश्किलें 

हालांकि इस टूर्नामेंट के वापसी के बाद कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। क्योंकि कुछ फ्रेंचाइजियों की टीमें आईपीएल के अलावा दुनियाभर की कई ओर भी लीग्स में भी हिस्सा लेती है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी अगल-अलग मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी से खेलने को लेकर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।