varun chakaravarthy sportstiger

विजय हजारे ट्रॉफी का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला बड़ौदा के कोटंबी स्टेडियम में राजस्थान और तमिलनाडु के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में तमिलनाडु के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाकर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इस मुकाबले में चक्रवर्ती ने 9 ओवर के अपने स्पेल में 52 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे। 

वरुण चक्रवर्ती के सामने संघर्ष करते नजर आए राजस्थान के बल्लेबाज 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत निराशाजनक रही। महज 24 रनों के स्कोर पर राजस्थान को सचिन यादव के रूप में पहला झटका लगा। सचिन 4 रन बनाकर त्रिलोक का शिकार बने। हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर ने कप्तान महिपाल लोमरोर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 160 रन जोड़े। इस दौरान तोमर ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 111 रनों की शानदार पारी खेली।

हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 60 रनों के निजी स्कोर पर कप्तान महिपाल लोमरोर को बोल्ड करके साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में चक्रवर्ती ने खतरनाक दिपक हुड्डा को 7 रनों के स्कोर पर बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि कार्तिक शर्मा ने 28 गेंदोंं का सामना करते हुए 35 रनों का योगदान देकर राजस्थान की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की। मगर वेरियर के ओवर में वह भी चलते बने। 

एक समय 40.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर खेल रही राजस्थान की टीम एक दम लड़खड़ाते हुए महज 47.3 ओवर में 267 रनों पर ऑलआउट हो गई। तमिलनाडु की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु 47.1 ओवरों में 248 रनों पर सिमट गई। तमिलनाडु की ओर से एन जगदीशन ने 52 गेंदों पर 65 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा विजय शंकर ने 49 रनों का योगदान दिया। हालांकि अमन सिंह शेखावत के शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने आखिर में 16 रनों से जीत दर्ज की।