varun chakravarthy joins india s odi squad in nagpur ahead of england series

Picture Credit: X

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में इंडियन मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी कराते हुए 10 से कम औसत से 14 विकेट हासिल किए थे। जिसमें एक पांच विकेट हॉल भी शामिल है। उस शानदार गेंदबाजी कराने का इनाम वरुण चक्रवर्ती को आगामी वनडे सीरीज से पहले मिल चुका है। आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती की एंट्री भारतीय टीम में हो गई है। जिसका आगाज 6 फरवरी को नागपुर में खेले जाने मुकाबले के साथ होने वाला है। 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई वरुण चक्रवर्ती की एंट्री 

इंग्लैंड को हराकर टी-20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने वाली मेजबान भारतीय टीम अब वनडे सीरीज में भी जीत दर्ज करना चाहेगी। तीन मैंचों की सीरीज का आयोजन आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के परखने के लिए दोनों टीमों के लिए अहम रहने वाला है। इस सीरीज के लिए भारत ने पिछले दिनों टीम का ऐलान कर दिया था। हालांकि टी-20 सीरीज में कमाल की गेंदबाजी कराते नजर आए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की एंंट्री भारतीय टीम में हो चुकी है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

 वरुण टी-20 सीरीज के बाद वनडे टीम के साथ नागपुर गए, साथ ही 6 फरवरी को खेले जाने वाले सीरीज के पहले मैच से पहले मंगलवार को अभ्यास किया। गौरतलब है कि वरुण चक्रवर्ती ने अब तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है। हालांकि इस सीजन चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए छह मुकाबलों में 18 विकेट हासिल किए थे। साथ ही सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे थे। वरुण के अलावा वनडे टीम में अक्षर पटेल समेत कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा टीम में मौजूद है। 

भारत वनडे टीम बनाम इंग्लैंड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।