team india victory parade all you need to know sportstiger

Credit: X

29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बाद तीसरी टीम बन गई है। राहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में मिली शानदार जीत के बाद बारबाडोस में आए तूफान के चलते स्वदेश नहीं लौट सकी थी। ऐसे में बीसीसीआई ने स्पेशल चार्टर प्लेन के जरिए टीम को भारत लेकर आ रहे  हैं। इंडियन टीम के भारत पहुंचने के बाद मुंबई में एक विक्ट्री परेड का आयोजन किया जाएगा। 

मुंबई में होगी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड 

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद स्वदेश वापस लौट रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया कल गुरुवार को दिल्ली पहुंचेगी और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद इंडियन टीम मुंबई के लिए रवाना होगी।

मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड निकलेगी, जिसकी घोषणा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए किया है। जय शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत के सम्मान में विक्ट्री परेड में हमारे साथ जुड़िए! हमारे साथ जश्न मनाने के लिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम आएं! इस तारीख बचाकर रखिए।”

गौरतलब है कि भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। 13 साल बाद भारत ने कोई वर्ल्ड कप और 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है।