
Picture Credit: X
जून महिने में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले T20 World Cup 2024 के लिए भारत सहित ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान शानदार तरीके से किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जहां दो बच्चों के साथ प्रेस कोन्फ्रेंस करवाकर टीम का ऐलान करवाया। वहीं भारत ने अपने स्क्वॉड का ऐलान एक शानदार वीडियो के जरिए किया। इस बीच सबसे ज्यादा बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने भी सभी को चौंकाते हुए एक मजेदार तरीके से स्क्वॉड का ऐलान किया है।
2007 वर्ल्ड कप विजेता टीम ने कुछ इस अंदाज में किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान
1 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेंजबानी में खेले जाने वाले आगामी टी-20आई वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान टीम के धमाकेदार हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श को सौंपी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान एक शानदार तरीके से किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में 2007 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के सदस्य रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन के साथ एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो -
ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लांच की जर्सी
15 सदस्यीय स्क्वॉड के अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम की नई जर्सी लांच कर दी है। यह वहीं जर्सी हैं जो ऑस्ट्रेलिया ने पहले 2011-12 के समर सीजन में पहनी नजर आई थी।