29 जून को वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम 4 जुलाई को सुबह 6 बजे भारत पहुंच गई है। इस बीच पहले होटल जाने के बाद भारतीय टीम ने करीब साढे़ 10 बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इसके बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली है। जहां शाम 5 बजे से विक्ट्री परेड में शामिल होगी। इस बीच जिस ओपन बस में टीम इंडिया विक्ट्री परेड में शामिल होगी उस बस की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सामने आई विक्ट्री परेड के लिए तैयार स्पेशल बस की झलक
मुंबई में शाम 5 बजे से 7 बजे तक होने वाली विक्ट्री परेड के लिए BCCI ने एक स्पेशल बस तैयार करवाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि बस से दोनों साइड में भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियन बनने के बाद ली गई शानदार तस्वीरें लगाई गई है। वहीं बस के आगे 'चैंपियन 2024' लिखा हुआ है। गौरतलब है कि इस ओपन बस में सवार होकर भारतीय टीम करीब डेढ किलोमीट के एक रोड़ शो का हिस्सा लेगी।
बता दें कि भारत ने 29 जून को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही भारत इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बाद दो बार टी20 खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन चुकी है।