भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई अद्भुत पारियां खेलकर दुनियाभर में अपना लौहा मनवा चुके हैं। जिसके चलते विराट कोहली को दुनियाभर में फैंस के जमकर सम्मान मिलता है। इसका हालिया उदाहरण कानपुर टेस्ट के पहले दिन देखने को मिला। बारिश से बाधित इस मैच में एक ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने बीच मैदान विराट कोहली के पैर छूए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कानपुर में ग्राउंड्समैन ने छूए विराट कोहली के पैर
दरअसल कानपुर में रातभर हुई बारिश के चलते सीरीज का दूसरा मैच एक घंटे की देरी से शुरु हुआ। जब मैच शुरु होने से पहले अंपायरों ने मैदान का निरक्षण किया तो उस समय दोनों टीमों के खिलाड़ी वार्मअप के लिए मैदान पर उतरे। इस दौरान विराट कोहली भी अपना बल्ला लेकर मैदान में जाते नजर आए।
इस दौरान वहां मौजूद एक ग्राउंड्समैन जो कवर हटाने में बिजी था। उसे छोड़कर वार्मअप के लिए जा रहे विराट कोहली के पास जाकर उनके पैर छूता नजर आया। हालांकि इस दौरान विराट कोहली ने उस ग्राउंड्समैन को ऊपर खिंचते हुए उसके प्रति सम्मान व्यक्त किया। साथ ही इस दौरान विराट ने दिल जीतने वाला रिएक्शन दिया। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद दूसरे ग्राउंट स्टाफ के सदस्य ने उसको वहां से हटाकर दूर खड़ा कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
चेन्नई टेस्ट में 280 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट में तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर गेंदबाजों के साथ मैदान पर ऊतरी भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट में भी उसी प्लेइंग इलेवन टीम के साथ जाने के फैसला किया। जिसके चलते लोकल बॉय कुलदीप यादव को अपने घरेलू क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिला। खबर लिखें जाने तक बांग्लादेश ने लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं।