ab de villiers sportstiger

क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर पूर्व साउथ अफ्रीकन दिग्गज क्रिकेटर एबी डीविलियर्स ने 2021 में क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद पहली बार मैदान पर उतरते ही तूफान ला दिया है। दरअसल 10 मार्च को खेले गए एक टी-20 मुकाबले में डीविलियर्स ने 360 की स्ट्राइक रेट से सैंकड़ा जड़ते हुए इतिहास रच दिया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

संन्यास के बाद पहली बार डीविलियर्स के बल्ले ने उगली आग 

10 मार्च को पूर्व साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज एबी डीविलियर्स सेंचुरियन में टाइटन्स लेजेंड की तरफ से बुल्स लेजेंड के खिलाफ खेलते नजर आए। खेले गए इस टी-20 मुकाबले के लिए एबी डीविलियर्स संन्यास के बाद करीब चार बरस बाद मैदान पर उतरे। इस दौरान उन्होंने महज 28 गेंदों में 360 की तूफानी स्ट्राइक रेट से सैंकड़ा जड़कर सभी को हैरान कर दिया। उनकी इस पारी में 15 छ्क्के शामिल थे। इस दौरान डीविलियर्स ने इस पारी में एक भी चौका नहीं जड़ा, केवल दो डॉट बॉल ही खेली। 

उनकी इस धमाकेदार पारी के दम पर टाइटन्स लेजेंड ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन स्कोर बोल्ड पर लगाया। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुल्स लेजेंड 14 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर महज 125 रन ही बना सकी। हालांकि बारिश के चलते बाकि का मुकाबला रोक दिया गया। 

 

आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते आए थे नजर 

साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था। उसके बाद वह कभी क्रिकेट मैदान पर खेलने के लिए नहीं उतरे थे। हालांकि 4 बरस बाद सेंचुरियन में बल्लेबाजी करने उतरते ही डीविलियर्स के नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने टी-20 में दूसरे सबसे तेज शतक की बराबरी कर ली है। सबसे तेज टी-20 शतक 27 गेंदों में आया हुआ है।