पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान के स्टार स्पिनर अबरार अहमद की एक हरकत कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में अबरार अहमद टाइम आउट के डर से जल्दी से मैदान में एंट्री करने की कोशिश में हड़बड़ी करते नजर आ रहे हैं।
मैच के दौरान हड़बड़ी करते नजर आए अबरार अहमद
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान हार की दहलीज पर खड़ी है। पहली पारी में 274 रन बनाने वाली पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में महज 172 रन ही बना सकी। जिसके चलते बांग्लादेश को जीत के लिए महज 185 रनों का टारगेट मिला। इस बीच मैच के चौथे दिन एक मजेदार वाकया देखने को मिला।
दरअसल पाकिस्तानी पारी के 136 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने आए दाएं हाथ के बल्लेबाज अबरार अहमद 'टाइम आउट' से बचने के डर से जल्दबाजी में क्रीज पर दौड़ते हुए नजर आए। इस दौरान हड़बड़ी में उनके ग्लव्स हाथ से गिरते दिखे। इस मजेदार घटना ने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान साकिब अल हसन का भी मेजदार रिएक्शन देखने को मिला।
गौरतलब है कि शाकिब अल हसन ने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ देर से मैदान पर आने के बाद उनको टाइम आउट नियम के मुताबिक आउट कर दिया था।
इतिहास रचने के करीब है बांग्लादेश टीम
मैच के बारे में बात करें तो पाकिस्तान दूसरी पारी में 172 रन पर आउट हो गया था। पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले सलमान अली आगा दूसरी पारी में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी टीम के आठ विकेट गंवाने के बाद उन्होंने कुछ तेजी से रन बनाए। बांग्लादेश को मैच और श्रृंखला 2-0 से जीतने के लिए 185 रनों का लक्ष्य मिला है।
हालांकि खराब रोशनी के चलते चौथे दिन का खेल रोक दिया गया। तब तक बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए है। आखिरी दिन बांग्लादेश को जीत के लिए 143 रन और बनाने होंगे। अगर बांग्लादेश 3 सितंबर को यह कारनामा कर देता है तो यह उनकी पाकिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज जीत होगी।