पाकिस्तान के नए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप का फाइनल मुकाबला मुकाबला मार्खोर्स और पैंथर्स के बीच कल यानी 29 सितंबर को फैसलाबाद में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में शादाब खान की अगुवाई वाली पैंथर्स ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर पहला खिताब अपने नाम किया। इस बीच खिताब जीतने के बाद शादाब खान चैंपियंस कप ट्रॉफी उठाते हुए रोहित शर्मा और लियोनल मेसी की तरह ट्रॉफी वॉक करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरचल हो रहा है।
शादाब खान ने की रोहित-मेसी ट्रॉफी वॉक की नकल
शादाब खान की अगुवाई वाली पैंथर्स ने पांच में से चार मुकाबले जीतकर चैंपियंस वनडे कप का पहला खिताब अपने नाम किया। यह खिताब जीतने के बाद कप्तान शादाब खान ने चैंपियंस वनडे कप की ट्रॉफी उठाते हुए रोहित शर्मा और लियोनल मेसी की तरह ट्रॉफी वॉक करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस के कई मेजदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
ऐसा रहा चैंपियंस कप वनडे फाइनल का हाल
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर मार्खोर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खराब शुरुआत के बाद फखर जमान ने 49 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेलकर टीम को लड़खड़ाती पारी को संभाला। लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा रूक नहीं सका। जिसके चलते मार्खोस ने 33.4 ओवरों में केवल 122 रन बोर्ड पर लगाए। पैंथर्स की ओर से मोहम्मद हसनेन और अराफात मिन्हास ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटाकाएं। इसके अलावा साजिद खान के हिस्से में दो सफलताएं आई। वहीं कप्तान शादाब खान और अली रजा को 1-1 विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल बंगालजई की 41 रनों की और उमर सिद्दीक ने 19 रनों का योगदान दिया। जिसके चलते पैंथर्स ने महज 18 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर पहला चैंपियंस वनडे कप अपने नाम किया।