ajinkya rahane sportstiger 1

जारी सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की 98 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने बदौड़ा को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि मैच में रहाणे शतक लगाने से चूक गए। 

रहाणे की आतिशी पारी के दम पर मुंबई की फाइनल में एंट्री

दरअसल बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारिक ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बोर्ड पर लगाए। उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत ने 33 और शावलिक शर्मा ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया। ऐसे में 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम ने पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे की महज 56 गेंदों पर खेली गई 98 रनों की पारी के चलते महज 17.2 ओवरों में हासिल कर फाइनल में एंट्री कर ली है।

रहाणे ने अपने इस पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़कर 175 की स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाजी की। हालांकि शतक जड़ने से महज 2 रन से चूक गए। हालांकि 16.5वें ओवर में अभिमन्यू  सिंह ने रहाणे को विकेटकीपर बल्लेबाज वी. सोलंकी के हाथों कैच करा बड़ौदा को बड़ी सफलता दिलाई। मगर तब  तक रहाणे अपना काम कर चुके थे। 

रहाणे बने SMAT में टॉप रन स्कोरर

अजिंक्य रहाणे इस समय बेहद शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। मुंबई के लिए खेलने वाले रहाणे ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में खेले गए 8 मैचों की 7 पारियों में 170 के स्ट्राइक रेट और 61.71 की औसत से 432 रन बनाकर मौजूदा SMAT सीजन के टॉप रन स्कोरर बल्लेबाज है। इस दौरान रहाणे ने पांच बार 50 से अधिक रनों की पारियां खेली है। साथ ही इन 7 पारियों में रहाणे के बल्ले से 42 चौके और 19 छक्के आए हैं। 

KKR की कप्तानी की रेस में सबसे आगे

हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में रहाणे को अपनी टीम में शामिल करने वाली KKR रहाणे को आगामी आईपीएल में कप्तानी सौंप सकती है। श्रेयस अय्यर के रिलीज करने के बाद केकेआर को एक अनुभवी कप्तान की तलाश है। ऐसे में रहाणे सबसे बढ़िया विकल्प हो सकते हैं।