akash deep

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन लंच से पहले भारत से मिले 377 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने लंच से पहले महज 26 रनों पर तीन अहम विकेट गंंवा दिए। इस दौरान दलीप ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले आकाशदीप ने लगातार दो गेंदों पर दो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को बोल्ड किया। जिसका वीडियो सोशल  मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

आकाश दीप ने दो गेंदों पर दो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को किया बोल्ड

दरअसल लंच से पहले भारत टीम को 376 रनों पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम महज 2 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह के शिकार बने। इसके बाद अपना दूसरा ओवर लेकर गेंदबाजी करवाने आए आकाश दीप ने जाकिर हसन और मोमिनुल हक को लगातार दो शानदार गेंदों पर बोल्ड करके बांग्लादेश टीम को मुश्किलों में डाल दिया। 

दरअसल जाकिर हसन के खिलाफ करवाई गई गुड लैंथ गेंद पड़कर अंदर की ओर आती गई और हसन का मीडिल स्टंप अपने साथ ले गई। वहीं इसकी अगली ही गेंद पड़कर कांटा बदलते हुई गेंद पर मोमिनुल हक को गोल्डन डक पर चलता किया। आकाश दीप की इन शानदार गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

शुरुआती झटकों के चलते बांग्लादेश ने लंच तक 9 ओवरों में 26 रनों के स्कोर पर तीन अहम विकेट गंवा दिए। इस दौरान कप्तान नजमुल हौसेन शंंटों 15 रन और मुश्फिकुर रहीम 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। 

हसन महमूद बने भारत में पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज 

शुरुआती झटकों के बाद जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी करवाते हुए भारत को पहले दिन छह विकेट के नुकसान पर 339 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए निराशाजनक रही। जडेजा बिना कोई नहीं जोड़े 86 रन पर तस्कीन का शिकार हुए। इसके बाद आकाशदीप और अश्विन भी तस्कीन को अपना विकेट देकर चलते बने। हालांकि पहले दिन भारत को शुरुआती झटके देने वाले हसन महमूद ने जसप्रीत बुमराह को आखिरी में आउट कर अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। इसके साथ महमूद यह शानदार कारनामा करने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन चुके हैं।